मधेपुरा. ब्रह्माकुमारीज सुख शान्ति, मधेपुरा के द्वारा रक्षाबंधन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों कार्यालय प्रमुख, कैदी बंधु को रक्षा सूत्र बाध कर राखी का त्योहार मनाया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मधेपुरा सुख शांति भवन, तुनियाही रोड के तत्वधान में मंडल कारागार मधेपुरा में तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक जीवन शैली अर्थात अलविदा तनाव शिविर का उदघाटन विधिवत रूप में उपाधीक्षक संजय कुमार गुप्ता, संस्थान के क्षेत्रीय प्रभारी रंजू, ब्रह्माकुमार किशोर, ब्रह्माकुमारी दुर्गा, समाजसेवी विनय वर्धन उर्फ खोखा यादव, सबिता देवी आदियों ने दो मिनट परमात्म शिव के स्मृति में रह कर शुभारंभ किया. ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मधेपुरा क्षेत्रिय प्रभारी राजयोगिनी रंजू दीदी ने जेल में बंदिस्त कैदी बंधुओं को संस्कार परिवर्तन एवं व्यवहार शुद्धि विषय पर संबोधित करते हुये कहा कि कर्मों की गति बढ़ी हुई होती है. कर्मों के आधार पर ही यह संसार चलता है. अपने ही किए हुए कर्मों से व्यक्ति महान या कंगाल बनता है. अपने कर्मों में परिवर्तन लाने से ही हम अपराध मुक्त बनते हैं. राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रंजू ने बताया कि कर्मों में परिवर्तन लाने हेतु ज्ञान की और समझ की आवश्यकता है. जब हम मेडिटेशन करते हैं तो हमारी कर्मेंद्रियां संयमित होता है. हमारा आत्मविश्वास ,आत्म जागृति और मनोबल बढ़ता है. जिससे हमें अच्छे, बुरे की परख होती है और हम अपराध मुक्त बन सकते हैं. उन्होंने बताया व्यक्ति जन्मता ही अपराधी नहीं होता. जब वह इस संसार में आता है तो गलत संगत, नशा, व्यसन, गलत खानपान, लोभ ,लालच, क्रोध, तनाव या विपरीत परिस्थिति उसे अपराधी बनाती है. उन्होंने बताया कि जीवन ही कुछ समस्या पिछले जन्मों के गलत कर्मों से आती है. उसे सहनशील, धैर्यता रख पास करना है. ब्रह्माकुमार किशोर ने कहा कि अपराधों की मूल स्वयं को भूल गए, पिता परमात्मा को भूल गए, कर्मों को भूल गए और आपसी संबंधों को भूल गये. संबंध को याद रखने से आपसी भाईचारा आयेगा एवं अपराध मुक्त बन जायेंगे. जेल के अधीक्षक संजयकुमार गुप्ता ने बताया कि सभी की उम्र मां बाप की सेवा करने की है. आप अपने में सुधार लाकर अपने मां-बाप की सेवा करें. बुरी आदतें व्यक्ति को बर्बाद करती है. मौके पर पुलिस उपाध्यक्षक मुख्यालय मनोज मोहन ,पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र मिश्रा, परिचारी पर्वल अनिल कुमार सिंह ,पुलिस निरीक्षक सुधाकर कुमार ,दरोगा सरवन कुमार सिंह ,जनार्दन सिंह, समरजीत पासवान ,ओ एस डी पंकज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अमरपाली आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है