प्रतिनिधि मधेपुरा. जिला कांग्रेस कार्यालय में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. जिसमें जिला प्रभारी जयप्रकाश चौधरी ने भाग लिया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. आज एनडीए गठबंधन में रहते हुए भी उनके बातों पर मोदी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 13 एवं 14 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी. विशेष राज्य की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी पंचायत से लेकर पटना तक चरणबद्ध आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी अगर सही में विशेष राज का दर्जा पाने के लिए उत्सुक हैं तो मोदी सरकार पर दबाव बनानी चाहिए. नहीं तो गठबंधन से अलग हो जानी चाहिए. जिला प्रभारी जयप्रकाश चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपनी लाभ के लिए राजनीति नहीं कर तो मोदी सरकार को विशेष राज्य का दर्जा देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश जी आप साफ लफ्जों में केंद्र सरकार पर दबाव डालें. तुम मुझे विशेष राज का दर्जा दो नहीं तो हम गठबंधन से अलग हो रहे हैं. जनता समझ जाएगी कि नीतीश जी सही में विशेष राज्य का दर्जा बिहार के लिए चाह रहे हैं. उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर अरुण कुमार, शत्रुघन भक्त, अरविंद मेहता, खोखा सिंह, प्रमोद, पप्पू, बालेश्वर चौधरी, सूरज नारायण, राम, सुमित श्रीवास्तव, विलास कुमार, कामेश्वर सिंह, भूषण मंडल, कामेश्वर यादव, राजा कुमार, मो फिरदौस, मो अबू तल्ला, संतोष सौरभ सहित कई कांग्रेस जनों ने प्रेस कार्यक्रम में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है