जिले के 13 परीक्षा केंद्राें पर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा रविवार को होगी. शनिवार को अधिकारियों ने वीक्षकों को परीक्षा के नियमों की जानकारी दी गयी. केशव कन्या प्ल्स टू विद्यालय में होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर वीक्षकों को नियम परिनियम के बारे में प्रभारी प्रधानाचार्य अंशु माली ने कहा परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये है. प्रभारी प्रधानाचार्य, कार्यालय सहायक नवीन कुमार, कार्यालय सहायक विनय कुमार, वीक्षक पंकज कुमार,यादव विक्रम, दिलीप कुमार ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में प्रथम 24 परीक्षार्थियों या उससे कम परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त किये गये है. प्रत्येक अतिरिक्त 24 परीक्षार्थियों के लिए एक अतिरिक्त वीक्षक प्रतिनियुक्त हैं. सभी प्रतिनियुक्त वीक्षक परीक्षा प्रारंभ होने के तीन घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. प्रवेश पत्र धारक अभ्यर्थी ही परीक्षा भवन कक्ष में प्रवेश करेंगे इसका ध्यान रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है