22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बांटी चॉकलेट

डीटीओ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बांटी चॉकलेट

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता कुमारी ने मंगलवार को सिंहेश्वर में नारियल विकास बोर्ड के पास सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर रोको टोको अभियान चलाया. इस दौरान डीडीओ ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए चॉकलेट बांटी. डीडीओ ने बताया सड़क सुरक्षा सप्ताह को ध्यान में रखते हुए रोको टोको अभियान चलाया गया है, जिसमें वाहन चालकों को चॉकलेट दिया गया है. यह चॉकलेट वैसे बाइक चालक, कार सवार को दिया गया जिन्होंने बाइक पर हेलमेट लगाया था और कार चालक सीट बेल्ट लगाया हुआ था. डीटीओ ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ जागरूकता फैलाने के लिए किए जा रहे है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करेंगे. हेलमेट या सीट बेल्ट लगाना खुद के जिंदगी के लिए मायने रखती है. इसके वजह से अगर दुर्घटना होती भी है, तो कम से कम चोटें आने की संभावना रहती है. वहीं यह बताया कि सड़क पर वाहन लाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके वाहन के सभी कागजात दुरुस्त हों अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर दंड का प्रावधान है. साथ ही रोको टोको पहल के तहत हेलमेट एवं सीट बेल्ट नहीं धारण करने वाले को रोककर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए इसका अनुपालन करने की अपील की. डीडीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन आप सभी को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हेलमेट पुलिस वाले से बचने के लिए नहीं, बल्कि घरवालों से दोबारा मिलने के लिए पहनिये. उन्होंने बताया कि ड्राईविंग के समय आपकी सुरक्षा आपके हाथो में इसका ध्यान रखे. सड़क पर पैदल चलने वाले को बायें चलना चाहिए. बाइक को सड़क पर घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिए. अनावश्यक बाइक का हार्न न बजायें. हेलमेट बोझ नहीं आपकी सुरक्षा के लिए है. साथ हीं बताया कि मोबाइल पर यदि बात करना हो, तो वाहन को साइड में रोक दें. हमेशा अपने वाहन को धीमा चलायें, अपने जीवन को बचायें. सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पहले तो खुद सभी को सड़क नियमों का पालन करना चाहिए. जैसे की गति सीमा से नीचे वाहन चलाना, ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करना, बाइक चालकों को हेलमेट पहनना. यातायात नियमों का पालन करें. इस दौरान मोटर यान निरीक्षक राहुल राज, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, शिल्पी कुमारी, नैंसी सिन्हा, प्रियंका कुमारी, ज्ञान भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें