प्रतिनिधि, मधेपुरा श्री मधेपुरा गोशाला परिसर में शनिवार को गोपाष्टमी पूजा हुई. श्री मधेपुरा गोशाला के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में गोपाष्टमी पूजा हुई. श्री कृष्ण मंदिर में पंडित बचनदेव झा ने राधा श्रीकृष्ण को अंगवस्त्रम, विविध भोग एवं श्रृंगार कर पूजा को प्रारंभ किया गया. गोपाष्टमी पूजा पर श्री मधेपुरा गोशाला के सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी व उनकी पत्नी रिंकी यदुवंशी ने पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद गोशाला में सभी गोवंश को फल, चना, शक्कर तथा पंचमेवा आदि खिलाया. गोशाला के सचिव ने बताया कि इस बार पैक्स चुनाव के कारण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसस कारण गोपाष्टमी महोत्सव की तिथि बढ़कर छह से 15 दिसंबर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि छह से 12 दिसंबर तक कृष्णलीला का आयोजन होगा. वहीं 13 से 15 दिसंबर तक महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम होगा. मौके पर गोशाला के सदस्य डाॅ ललन कुमार ललन, शंभू प्रसाद यादव, प्रो अभय कुमार, मंदिर के मुख्य पुजारी किशोर कुमार, योग शिक्षक राकेश कुमार, विश्वविद्यालय प्रेस अधीक्षक चंद्रशेखर पांडे आदि मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है