18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारणा को सफल बनाने के लिए शिक्षक व कर्मियों का आभार

धारणा को सफल बनाने के लिए शिक्षक व कर्मियों का आभार

मधेपुरा

बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के भपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय इकाई द्वारा वित्त रहित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के सरकार से अनुदान के बदले 2018 से नियमित मासिक वेतन या यूजीसी स्केल शीघ्र घोषणा करने, विश्वविद्यालय अंतर्गत शिक्षकों द्वारा विभिन्न सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक मूल्यांकन का पारिश्रमिक भुगतान करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर 25 अक्तूबर को विश्वविद्यालय कैंपस में सफल धरना दिया गया. जिसमें विश्वविद्यालय अंतर्गत तीनों जिले मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल जिला के सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित होकर शानदार धरना कार्यक्रम को सफल बनाया. धरना कार्यक्रम में आये हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों का फैक्टनेब ने आभार प्रकट किया है. आभार प्रकट करने वालों में फैक्टनेब के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय इकाई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव, विश्वविद्यालय महासचिव डॉ बैद्यनाथ यादव, विश्वविद्यालय सचिव प्रो अभय कुमार, मधेपुरा जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रो सत्येंद्र नारायण यादव, प्रदेश सचिव प्रो दिनेश कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार सिंह, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष प्रो आलोक कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष कुमार राजीव रमन, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी प्रो संजय कुमार, विश्वविद्यालय सचिव प्रो ललन कुमार, प्रो सत्येंद्र प्रसाद यादव, प्रो अर्जुन कुमार, सहरसा जिलाध्यक्ष प्रो सामी मुला, सहरसा जिला महासचिव प्रो अनिल ठाकुर, मिथिलेश झा समेत अन्य ने आभार प्रकट किया है और बिहार सरकार तथा विश्वविद्यालय प्रशासन को आगाह किया है कि यदि फैक्टनेब की मांगे 15 नवंबर तक नहीं मानी गयी तो हमलोग विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में हर कार्य का बहिष्कार करेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय में भी जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें