बीते बुधवार को अपराधियों की गोली से जख्मी शिक्षक की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. मौत के बाद शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ज्ञात हो कि बीते बुधवार को सपरदह ग्राम पंचायत के कड़ामा गांव निवासी शिक्षक निरंजन झा के पुत्र शिक्षक चंद्रशेखर झा, जो आलमनगर थाना क्षेत्र के मधेली गांव स्थित मध्य विद्यालय सिंहार में कार्यरत थे. गांव से विद्यालय जाने के क्रम में एनएच 106 पर कड़ामा पेट्रोल पंप के समीप सिसबननी डायवर्सन के पास अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. परिजनों ने पुरैनी पीएचसी में भर्ती कराया था. प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया था. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी क्रम में उनके परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार की मध्य रात्रि में पटना के लिए निकल गये, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह शव को पुरैनी थाना लाया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को कड़ामा गांव लाया गया. शव पहुंचते ही आसपास के गांव से लोग पहुंच गए. इस दौरान पहुंचे लोगों ने परिजनों को सांत्वना देते रहे. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना हुआ है. मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार झा सहित अन्य लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है