24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा केपी कॉलेज व टीपी कॉलेज

फाइनल में पहुंचा केपी कॉलेज व टीपी कॉलेज

मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन शुक्रवार को पुरुष वर्ग के पहले मैच में केपी कॉलेज मधेपुरा ने एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा को 2-0 से पराजित किया. दूसरे मैच में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा ने नारायणा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को 4-1 से हराया. तीसरे मैच में एमएलटी कॉलेज सहरसा ने भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहुगढ़ मधेपुरा को 5-2 से हराया. चौथे मैच में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा ने लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को 3-0 से हराया.

फाइनल में पहुंचा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय

पहला सेमीफाइनल ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा बनाम केपी कॉलेज मुरलीगंज के बीच खेला गया. जिसमें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा ने केपी कॉलेज, मुरलीगंज को रोमांचक मैच में 7-2 से हरा दिया. हालांकि पहले हाफ में केपी कॉलेज मुरलीगंज 1-0 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा ने पासा पलट दिया. दूसरा सेमीफाइनल एमएलटी कॉलेज सहरसा बनाम पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के बीच आज खेला जायेगा.

केपी कॉलेज एवं टीपी कॉलेज के बीच फाइनल

महिला वर्ग में केपी कॉलेज मुरलीगंज ने पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा को 4-0 से एकतरफा हरा दिया. दूसरे मैच में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा को वॉकओवर दिया गया. अब महिला वर्ग के फाइनल में केपी कॉलेज मुरलीगंज बनाम ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग दोनों का फाइनल शनिवार को खेला जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह में बीएनएमयू कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा उपस्थित रहेंगे.

फुटबॉल पर किक मारकर की खेल की शुरूआत

इससे पहले क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ जैनेंद्र कुमार एवं ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो डा कैलाश प्रसाद यादव ने फुटबॉल पर किक मारकर खेल की शुरूआत की. चयनकर्ता के रूप में डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ रामनरेश पासवान व रामकृष्ण यादव मैदान में मौजूद रहे. रेफरी की भूमिका राजकुमार, नीतीश, ब्रजेश, दिलीप एवं सुशांत ने निभायी. इस अवसर पर बर्सर डॉ मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, केपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान, दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर, गणित विभाग के अध्यक्ष ले गुड्डू कुमार, डॉ कुमार सौरभ, डॉ स्वर्णमणि, डॉ मनोज यादव, मिथिलेश कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ विजया कुमारी, पीटीआई नंदन कुमार भारती समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें