भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी पत्र ने 17 कर्मियों की परेशानी बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार इन 17 कर्मियों के पास सक्षम प्राधिकार से कार्य करने का कोई आदेश प्राप्त नहीं है. विश्वविद्यालय के द्वारा भी अनुमोदन प्राप्त नहीं है. इस परिस्थिति में इन लोगों से कार्य नहीं लेने का आदेश दिया गया है. यदि इन कर्मियों से कार्य लिया जाता है तो तो इनके पारिश्रमिक का भुगतान, कार्य लेने वाले विभागाध्यक्ष व पदाधिकारी अपने निजी खर्च से करेंगे.
17 कर्मियों से कार्य नहीं लेने का पत्र जारीमालूम हो कि बीएनएमयू प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित विभिन्न एवं प्रशासनिक परिसर के विभिन्न विभागों में कई वर्षों से कार्य कर रहे सात तृतीय वर्गीय व 10 चतुर्थवर्गीय कर्मियों से कार्य नहीं लेने का पत्र जारी किया गया है. बीएनएमयू कुलसचिव प्रो डा बिपिन कुमार राय ने संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कार्यालय के पदाधिकारी पत्र जारी किया है.
सात तृतीय वर्गीय कर्मी नहीं करेंगे कार्यतृतीय वर्गीय कर्मियों में दर्शनशास्त्र विभाग के सुपेंद्र कुमार सुमन, अंग्रेजी विभाग के विवेकानंद भारती, राजनीतिशास्त्र विभाग के यतेंद्र कुमार मुन्ना, अर्थशास्त्र विभाग के दिनेश कुमार यादव, हिंदी विभाग के राजकिशोर कुमार, इतिहास विभाग के धर्मेंद्र एवं समाजशास्त्र विभाग के त्रिवेणी यादव शामिल हैं.
10 चतुर्थ वर्गीय कर्मी नहीं करेंगे कार्य
चतुर्थ वर्गीय कर्मियों में महाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय (विज्ञान) में कार्यरत जयप्रकाश यादव, समाजशास्त्र विभाग के अशोक कुमार, अंग्रेजी विभाग के संजय कुमार, इतिहास के मनोज कुमार, विकास शाखा कार्यालय के गोपाल कुमार, दर्शनशास्त्र विभाग के वरुण कुमार, वित्त विभाग के राजीव कुमार रंजन एवं चंद्रकिशोर कुमार, अर्थशास्त्र विभाग के नागेश्वर यादव तथा हिंदी विभाग के सुनील कुमार शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है