प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज
बिहार में जमीन सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जमीन मालिकों को इस संबंध में जागरूक करने के लिए कैंप भी लगाये जा रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के कुमारपुर मध्य विद्यालय में भूमि के विशेषज्ञ सर्वेक्षण को लेकर आमसभा का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंजौरा पंचायत के मुखिया उषा देवी ने की. आमसभा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व भूस्वामियों को भूमि सर्वेक्षण के बारे में जागरूक किया. बताया कि सर्वेक्षण में सभी रैयतों के अद्यतन अधिकार, अभिलेख या खतियान तथा प्रत्येक रैयत के खेसरा या प्लॉट का नक्शा वर्तमान स्थिति के अनुसार तैयार करना है. इसके लिए सबसे पहले जमीन की मापी कराकर मेड़ ठीक करा लें और चौहद्दीदारों की जानकारी इकट्ठाकर लेने की बात कही. आमसभा के दौरान अमीन अंशु आनंद ने रैयतों को भूमि सर्वे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जमीन संबंधी विवाद को खत्म करने के लिए भूमि का सर्वे करा रही है. सभी रैयत अपनी-अपनी जमीन के सभी कागजात तैयार करने के साथ पूर्वजों की जमीन के लिए वंशावली बना लें. उन्होंने रैयतों से अपने जमीन के मालिकाना हक के लिए सर्वे कार्य में बढ़ -चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गौनर पासवान, उप मुखिया कैलाश मेहता, अनिल मेहता, तानुक्लाल यादव, शंकर मंडल, मिथिलेश मंडल, प्रमोद यादव, त्रिवेणी मेहता, मनोज कुमार मेहता, सत्यदेव मंडल, मृत्युंजय मेहता, अशोक मेहता, मंजूर आलम, गुलजार अंसारी, लक्ष्मण शर्मा, पृथ्वीचंद साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है