सदर प्रखंड अंतर्गत तुलसीबारी राजपुर मलिया पंचायत के गोसाईं टोला वार्ड नंबर पांच के दो दर्जन अधिक महादलित परिवार बुधवार को बासगीत पर्चा के लिए सदर अंचल कार्यालय पहुंचे. बासगीत पर्चा नहीं मिलने पर लोगों ने आक्रोश जताया. लक्ष्मी राम ने बताया कि दो साल पहले ही उनलोगों का नाम बासगीत पर्चा के लिए तैयार किये गये सूची में आ गया था, लेकिन अब तक उनलोगों को बासगीत पर्चा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व के सीओ ने सभी प्रक्रिया पूरी कर फाइल नाजिर को दिया था, लेकिन वे लोग जब बासगीत पर्चा के लिए सदर अंचल कार्यालय आते हैं, तो बताया जाता है कि फाइल नहीं मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर उसी जमीन पर सरकारी भवन का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने मांग किया कि सभी 43 महादलित परिवारों को बासगीत पर्चा दिया जाये. इस बाबत सदर अंचलाधिकारी केशिका कुमारी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. फाइल खोजी जा रही है. फाइल नहीं मिलने पर नये सिरे से सर्वेक्षण कर नाम जोड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है