प्रतिनिधि, मुरलीगंज समेकित बाल विकास परियोजना के तहत शुक्रवार को सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली सभी गतिविधियों की अपलोडिंग करने की जानकारी दी. जिला समन्वयक अंशु कुमारी व प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार ने राष्ट्रीय पोषण मिशन द्वारा पोषण ट्रैकर एप पर प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, होम विजिट, टीएचआर वृद्धि निगरानी, अन्नप्रासन व गोद भराई, टीकाकरण, आधार सत्यापन, ई केवाईसी से संबंधित प्रशिक्षण दिया. बताया कि एप के उपयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों का मूल्यांकन व निगरानी आसानी से होगी. मौके पर सीडीपीओ आशीष नंदन, महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है