प्रतिनिधि, मधेपुरा
लायंस क्लब मधेपुरा और लायंस क्लब फेमिना मधेपुरा की संयुक्त पदस्थापना समारोह जीवन सदन के सभागार में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गणवंत मलिक, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद अग्रवाल, उप जिलापाल प्रदीप खेतान, उप जिलापाल द्वितीय संगीता नंदा की उपस्थिति में संपन्न हुआ. उल्लेखनीय है कि मनीष सर्राफ बीते एक जुलाई 2024 से ही लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष पद पर सुशोभित हुए, लेकिन विधिवत पदस्थापन नौ अगस्त को जीवन सदन के सभागार में हुआ, जबकि लायंस क्लब फेमिना की अध्यक्ष अग्रणी घोष दोबारा पदस्थापित हुई. लायंस क्लब मधेपुरा के सचिव डॉ संजय कुमार अपने पद पर फिर से सुशोभित हुए और अनीता कुमारी भी लायंस क्लब फेमिना मधेपुरा के सचिव पद पर दोबारा सुशोभित हुईं. पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और मधेपुरा लायंस क्लब की बुनियाद रखने वाले अनुपम सिंघानिया ने पदस्थापन का कार्य संपन्न कराया. मौके पर रीजन चेयरपर्सन डॉ दिलीप कुमार सिंह और जोनल चेयरपर्सन चंद्रशेखर कुमार उपस्थित थे. मौके पर लायंस क्लब मुरलीगंज के अध्यक्ष रूपेश कुमार और लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल के अध्यक्ष किशोर कुमार भी उपस्थित थे. आलोक कुमार मंडल और आभास कुमार झा को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. मौके पर वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विकास सर्राफ, राजीव सर्राफ, डाॅ हिमांशु कुमार, प्रीति गोपाल, चंदा कुमारी, दिलीप खंडेलवाल, डाॅ मिथिलेश कुमार, जयकुमार गुप्ता, शंभू साह, राजेश कुमार आदि मौजूद थे. बाहर से आये सभी पदाधिकारियों ने लायंस क्लब मधेपुरा के किये सेवा कार्यों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है