प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी थाना मुख्यालय में करीब एक माह पूर्व एक मेडिकल दुकान में लूटपाट के आरोपित मास्टर माइंड आलोक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के डुमरैल गांव वार्ड संख्या सात के राजेंद्र उर्फ नागो यादव का पुत्र है. गौरतलब हो कि पिछले 21 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे पुरैनी बाजार स्थित शांति मेडिकल हाल के संचालक सजन राम के दुकान में लूटपाट की गयी. दुकान बंद करने के दौरान बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान के गल्ले से सात – आठ हजार रुपये लूट लिए. इस संदर्भ में मेडिकल संचालक सजन राम के द्वारा पुरैनी थाना में मामला दर्ज कराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राघव शरण की एक बनायी. टीम ने अनुसंधान के आधार पर मास्टर माइंड अप्राथमिकी आरोपित आलोक कुमार यादव पिता राजेंद्र यादव उर्फ नाजो यादव गांव डुमरैल वार्ड संख्या सात थाना पुरैनी को घटना में प्रयुक्त सीम लगा हुआ मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है