26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा की तैयारी को लेकर हुई बैठक

काली पूजा की तैयारी को लेकर हुई बैठक

प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामनगर मां काली मंदिर में पूजा व मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक हुई, जिसका नेतृत्व श्रीनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी नागेंद्र सिंह ने किया. बैठक में पूजा अर्चना, मेला की तैयारी, मंदिर की सजावट विधि व्यवस्था आदि पर विचार-विमर्श किया गया. मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंग रोगन पर चर्चा करते हुए समिति की ओर से धूमधाम से पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया कि 31 अक्तूबर की रात मां काली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. साथ ही एक नवंबर महिषा बलि दो व तीन नवम्बर की छाग बलि व महाआरती होगी. तीन नवंबर को अन्न कूट, 551 कन्याओं का कन्या पूजन, भंडारा और संध्या में विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. मौके पर पूजा समिति के विमल चंद्र झा, जयचंद्र झा, कैलाशपति झा, सुधीर ठाकुर, हरि मोहन झा, केदार प्रसाद साह, हरिश्चंद्र मुखिया, प्रभु ठाकुर ,आनंद मिश्रा, नटवर मिश्रा, मनोज मुखिया, गौरीशंकर ठाकुर, मानस कुमार झा, अक्षय कुमार झा, बीनू मुखिया, निर्मल कुमार झा, सुबोध ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें