17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र जीवन में नैतिक मूल्य, अनुशासन, आत्मविश्वास महत्वपूर्ण- कमांडिंग ऑफिसर

छात्र जीवन में नैतिक मूल्य, अनुशासन, आत्मविश्वास महत्वपूर्ण- कमांडिंग ऑफिसर

प्रतिनिधि, मधेपुरा 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने गुरुवार को मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा की एनसीसी इकाई का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राचार्या डाॅ पूनम यादव, महाविद्यालय संस्थापक डाॅ अशोक कुमार व एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन गौतम कुमार ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण का पाग व चादर से स्वागत किया. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने बटालियन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों, व्यवस्थित संचालन व उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की और कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य व्यक्तित्व, साहसिक भावना व धर्म निरपेक्ष मानसिकता का विकास करना है. इसके अलावा उन्होंने छात्र जीवन में नैतिक मूल्य, अनुशासन, आत्म विश्वास व आत्म निरीक्षण को महत्वपूर्ण बताया. कहा कि ऑफिसर बनने के लिए हम हमेशा कैडेट्स को मदद करने के लिए तैयार हैं. प्राचार्या डाॅ पूनम यादव ने महाविद्यालय के कैडेट्स गतिविधि की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कैडेट्स को रचनात्मक कार्य में महत्पूर्ण भूमिका निभाने कहा. महाविद्यालय संस्थापक डा अशोक कुमार ने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के उपलब्धि बताते हुए कैट्स को महाविद्यालय में अपनी अलग पहचान बनाने को कहा. मौके पर महाविद्यालय एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन गौतम कुमार, सूबेदार मेजर रकीब समेत महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें