ग्राम पंचायतों में टेंडर से काम कराने के फैसले के विरोध में उतरा मुखिया संघ
मुरलीगंज पंचायतों में टेंडर से कार्य कराने के फैसला का मुखिया संघ ने विरोध किया है. बताया गया कि राज्य सरकार की कैबिनेट द्वारा पारित पंचायत कार्य मैनुअल के खिलाफ प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष के आवाहन पर प्रखंड मुखिया संघ मुरलीगंज के द्वारा पंचायत कार्य मैनुअल (निविदा) का पुरजोर रूप से विरोध किया गया. बैठक में सभी मुखिया ने सरकार के कानून की आलोचना करते हुए चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही. इस अफसरशाही, तुगलकी फरमान का प्रदेश मुखिया महासंघ वापस लेने की मांग करता है. वहीं बैठक के बाद प्रखंड के सभी मुखिया ने प्रखंड मुख्यालय भवन के सामने निकलकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. और तुगलकी फरमान के आदेश की प्रति को आग के हवाले किया. मुखिया संघ की अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार राज्य में लोकसभा और विधानसभा है. उसी प्रकार पंचायतों में ग्राम सभा भी है. जिससे पंचायत संचालित होता है. लेकिन ग्राम सभा को समाप्त करने की साजिश सरकार ने की है. जिसे हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिस प्रकार से हमारे अधिकारों को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है