प्रतिनिधि मधेपुरा. जिले के शंकरपुर थानाक्षेत्र का कुख्यात एवं 50 हजार रुपये का ईनामी शंकरपुर थाना क्षेत्र के कवियाही वार्ड नंबर 11 निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान को रविवार को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बावत सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात एवं 50 हजार रुपये का ईनामी अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान हरवे-हथियार से लैश होकर अपने घर के तरफ गया है तथा थोडी ही देर में अपने घर से वह निकलकर अपने मोटरसाईकिल से मौजहा टोला की ओर जायेगा. – भागने के क्रम में गिरा व जख्मी हालत में हुआ गिरफ्तार – पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया तथा मौके पर थाना के पदाधिकारी एवं बल के साथ पहुंचे. कुछ समय बाद देखा गया कि कवियाही के तरफ से अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान मोटरसाईकिल से आ रहा था, पुलिस बल को देखकर अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान पुलिस पर जानलेवा फायरिंग करने लगा और तेजी से गाड़ी से भागने के क्रम में मौरा रामनगर गांव के स्वास्थय उपकेंद्र के पास मोटरसाईकिल से गिर गया और जख्मी हालत में पुलिस द्वारा पकडा गया. – कट्टा, पिस्टल, गोली, खोखा, मोटरसाइकिल व 984 ग्राम गांजा बरामद – पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान की विधिवत तलाशी लिये जाने पर एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, चार जिंदा गोली, दो खोखा, मोटरसाइकिल एवं 984 ग्राम गांजा बरामद किया गया. गांजा पकडे जाने पर दंडाधिकारी सह शंकरपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व विधिवत तलाशी एवं जब्ती तैयारकर गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध शंकरपुर थाना मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है