प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुंजौरी पंचायत के बजरहा वार्ड नंबर चार में 70 वर्षीय सकलदेव सहनी की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. स्थानीय लोगों व परिजनों ने बताया कि पानी के पास सकलदेव साहनी का कपड़ा देखा गया. इसके बाद लोगों ने उसकी तलाशी शुरू की. दर्जनों गोताखोर के प्रयास से सकलदेव साहनी का शव पानी से निकला गया. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि राजाराम शर्मा, महागठबंधन के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर नवीन कुमार निषाद, ग्रामीण विनोद यादव, सुभाष गुप्ता ,अक्षय कुमार ,विशो ऋषिदेव, रोहित साहनी, छोटू कुमार ,पिंटू यादव सहित कई राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुये लोग स्थल पर पहुंचकर मृतक परिजन को ढांढ़स बंधाया एवं इसकी सूचना आलमनगर थाना व अंचलाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं महागठबंधन के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर नवीन निषाद ने बताया कि लगातार क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. वहीं उपस्थित लोगों को गहरे में पानी में नहीं जाने एवं दूसरों को भी गहरे पानी से दूर रहने की लिए जागरूक करने की बात कही. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को हर संभव मदद मुहैया कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है