मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) में ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि जारी कर दी गयी है. छात्र-छात्राएं 23 अगस्त तक ऑन स्पॉट नामांकन ले सकते हैं. इस संबंध में बीएनएमयू के अध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ अशोक कुमार सिंह ने एमएड विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर नामांकन लेने की अनुमति प्रदान कर दी है. अध्यक्ष छात्र कल्याण को लिखे पत्र में कहा गया है कि एमएड सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय मेधा सूची प्रकाशित की जा चुकी है. तीनों मेधा सूची में छूटे हुये छात्र-छात्राओं पर विचार करते हुए रिक्त 23 सीटों पर 23 अगस्त तक नामांकन की अनुमति दी जाती है. इस दौरान इच्छुक छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके इच्छुक छात्र-छात्राओं को विभाग में जाकर ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उनका नामांकन लिया जायेगा. 23 अगस्त के बाद नामांकन का मौका नहीं मिलेगा. मालूम हो कि बीएनएमयू के दो संस्थानों में एमएड की पढ़ाई होती ह. जिसमें कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन सहरसा में 50 एवं डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन बीएनएमयू में 50 सीट आवंटित हैं. जिसमें 23 सीट अभी भी खाली है. इस बार एमएड सत्र 2023-24 में नामांकन के लिए 189 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है