प्रतिनिधि, घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के चिति गांव समीप पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तरुण कुमार जो घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के ररियहा गांव वार्ड नंबर नौ का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सहरसा जिला के मोकना गांव से शराब की गाड़ी चिति गांव होते निकलने वाली है. सूचना पर पुलिस ने चिति गांव से मोकना जाने वाली सड़क पर पहुंच कर वाहन जांच शुरू की. इस दौरान शराब के गाड़ी को लाइनर के काम कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया. हालांकि शराब वाली गाड़ी पुलिस की भनक लगते ही घूम गया, लेकिन लाइनर को गिरफ्तार कर ओपी लाया गया. जहां गाड़ी की सत्यापन करने पर पता चला की बाइक चोरी की है. बाइक पर नंबर प्लेट बीआर 43 यू 6482 लगा हुआ है. जो अशोक तांती के नाम से है. बाइक के इंजन नंबर और चेसिस नंबर भिन्न है. जो दूसरे के नाम से दिख रहा है. गाड़ी बाइक के इंजन और चेसिस नंबर का सत्यापन किया गया, तो पता चला कि सहरसा जिला से चोरी की हुई बाइक है. ओपी प्रभारी अवधेश प्रसाद ने बताया कि चोरी की बाइक को बरामद कर सत्यापन किया जा रहा है. तरुण कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है