15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भान टेकती में सरकारी जमीन को खाली करवाने के बाद भी अब तक नहीं बन सका पंचायत सरकार भवन

अब तक नहीं बन सका पंचायत सरकार भवन

5 अगस्त 2022 को अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान अतिक्रमणकरियों ने किया था प्रशासन पर हमला

2 वर्ष से प्रशासनिक अटकलें में फंसा है पंचायत सरकार भवन के जमीन का विवाद

सविता नंदन

प्रतिनिधि, मधेपुरा.

घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भान टेकती में ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि शीघ्र भान टेकती में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा दिया जाय. ताकि उन्हें पंचायत में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाय. ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उदासीनता के कारण भी पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य अधर में लटका है. जबकि पंचायत सरकार भवन में 52 तरह की सेवाएं उपलब्ध कराये जाने की योजना है. प्रखंड में पंचायत सरकार भवन योजना फ्लॉप साबित हो रही है. पंचायती राज विभाग की घोषणा के मुताबिक हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनना है, लेकिन न तो हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन है और जहां बना भी उनमें अधिकांश का उपयोग नहीं किया जा रहा है. अनुमान लगाया जाता है कि अधिकारी व कर्मी इसलिए इस ओर ध्यान नहीं देते हैं कि उन्हें पंचायत मुख्यालयों में ड्यूटी बजानी होगी. पंचायत प्रतिनिधि भी इसलिये ध्यान नहीं दे रहे कि दालान पर दरबार लगना बंद हो जायेगा. पंचायत सरकार भवन शुरू हो जाने से जनता को प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में रसीद कटाने, जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन सहित अन्य कार्यों के लिए नहीं जाना पड़ेगा. पंचायत सरकार भवन में ही आरटीपीएस काउंटर स्थापित होंगे. पंचायत सरकार भवन में आधार निबंधन जैसी सेवाएं भी उपलब्ध होगा. ग्राम कचहरी का संचालन भी यहां से करना है, लेकिन अब तक भवन का ठिकाना भी नहीं है तो इन सुविधाओं से पंचायत की जनता को कहां से लाभ मिलेगा.

दो साल बाद भी नहीं सुलझा भान टेकती के सरकारी जमीन का विवाद

प्रखंड क्षेत्र के भान टेकती में पंचायत सरकार भवन को लेकर करीब दो वर्ष पूर्व कवायत इतनी तेज थी कि ऐसा प्रतीत होता है कि मानो बहुत जल्दी पंचायत के लोगों को सारी सुविधा मिलना शुरू हो जायेगी. इसको लेकर पांच अगस्त 2022 को भान के वार्ड नंबर आठ स्थित सोनाय बाबा स्थान से से सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अतिक्रमणकरियों एवं अंचलाधिकारी पुलिस प्रशासन के बीच पत्थर बाजी मारपीट हो गई थी. इसके कारण उस दिन अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया, प्रशासन को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा. इसके बाद पांच जनवरी 2023 को सदर एसडीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर अतिक्रमणकरियों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाकर गरीबों का आशियाना गुजार दिया गया था. इसके बाद अब तक लगभग दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन पंचायत सरकार भवन निर्माण को प्रशासनिक अटकलें में दिखा कर ठंडे बस्ते में रख दिया गया है. भान टेकती में पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर कोई पहल जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किया जा रहा है. मुखिया ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भान टेकती पंचायत जिला के पदाधिकारी के मनमर्जी की मार अब तक झेल रहा है, भान टेकती में पंचायत सरकार भवन को लेकर पदाधिकारी अन्यत्र जमीन खोज रही है. जबकि भान वार्ड 8 में अतिक्रमण मुक्त पंचायत सरकार भवन के लिए किया गया था. अब दूसरे जगह महादलित परिवार को रहने का बसेरा नहीं है वहां अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि वार्ड नंबर आठ में सभी को पर्चा भी दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कर सभी पंचायत के लिए एक ही होना चाहिये. भान वार्ड आठ में सोनाय स्थान के पास पंचायत सरकार भवन बनना चाहिये. ज्ञात हो कि वार्ड आठ के जमीन को अब अतिक्रमणकारियों ने फर्जी कागज बना कर अपने पूर्वज का जमीन बता कर कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया है. दो साल पूर्व अतिक्रमणकरियों को अंचलाधिकारी एवं लोक जन शिकायत पदाधिकारी के द्वारा नोटिस भी किया गया. तब उसका पूर्वज का जमीन नहीं था. जब अतिक्रमण मुक्त हो गया अच्छे-अच्छे घर टूट गये. तब उसका पूर्वज का जमीन हो गया. ज्ञात हो कि उक्त जमीन में सरकारी योजना द्वारा विकास भवन पीएचडी विभाग द्वारा पानी का टंकी का घर आंगनबाड़ी केंद्र एवं सोनाय महाराज का मंदिर भी बना है.

मुखिया विकास कुमार ने बताया कि उक्त जमीन पर चल रहे मामले को लेकर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. जिसके कारण सरकारी जमीन का मामला अब तक न्यायालय में लंबित है. अब तक आगे की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें