मधेपुरा रविवार को मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र के पिठाही वार्ड 12 से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला दो मुख्य अपराधियों को मठाही पुलिस शिविर प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने अपने दल बल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि मधेपुरा थाना कांड के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त प्रिंस कुमार, पिता सिकंदर यादव, सनम कुमार, पिता-प्रमोद यादव उर्फ बुच्चो यादव, गुड्डू कुमार, पिता-छोटेलाल यादव तीनों ग्राम-पिठाही वार्ड नंबर-12 थाना व जिला-मधेपुरा के विरुद्ध दर्ज किया गया. इस मामले को लेकर रविवार को एएसपी प्रवेंद्र भारती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही थी. इसके बाद लगातार छापेमारी चल रही थी. इसी क्रम में पुलिस दबिश के कारण कांड के प्राथमिकी अभियुक्त प्रिन्स कुमार दिनांक 28.06.24 को मधेपुरा थाना कांड में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया और शेष अभियुक्त सनम कुमार एवं गुड्डू कुमार फरार बल रहा था. जिसे छापामारी कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों अभियुक्त पूर्व में लूट एवं सशस्त्र के कांडों में जेल जा चुका है. ज्ञात हो कि दिनांक-21 मई 2024 को रात्रि करीब 09:30 बजे मधेपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मधेपुरा सहरसा एनएच-107 मुख्य सड़क में मठाही सबैला के बीच एक मोटर साइकिल सवार राहगीर को तीन अपराधकर्मियों के द्वारा रोककर पांच हजार रुपया एवं अन्य कागजात छीन लिया था. पीड़ित द्वारा हल्ला किये जाने पर स्थानीय लोगों के द्वारा भाग रहे तीनों अपराधकर्मी का पीछा भी किया, लेकिन अपराधियों ने भागने में सफल रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा तीनों अपराधकर्मी को पहचान लिया गया था. इस संदर्भ में पीड़ित अमित कुमार पिता- चन्द्रकिशोर प्र यादव, जिला सहरसा के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था. पुलिस ने इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटना कारित करने वाले अपराधकर्मी की गिरफ्तार हेतु लगातार छापामारी दोनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है