मधेपुरा. एक नवंबर को सोशल मीडिया पर विचलित कर देने वाले फोटो एवं भ्रामक ऑडियो प्रसारित होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ संदीप सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में डीएसपी मुख्यालय, सदर थाना अध्यक्ष , श्रीनगर थानाध्यक्ष एवं तकनीकी शाखा को शामिल करते हुए टीम का गठन किया. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर टीम द्वारा पारित कार्रवाई करते हुए घटना में नामजद प्राथमिक अभियुक्त हसन तारा खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हरियाणा जींद में कार्य कर रहे सामाजिक सद्भावना भड़काने के आरोपी मो कपिल की गिरफ्तारी हेतु टीम को हरियाणा रवाना किया गया था वहां पहुंचने पर टीम को सूचना मिली कि आरोपी वहां से निकल गया है. टीम द्वारा पीछा करके 4 नवंबर को श्रीनगर थाना क्षेत्र से मोहम्मद कपिल को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों के बीच भूमि विवाद का मामला था. फंसाने की नीयत से इस तरह के गलत घटना को अंजाम दिया गया जिससे समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता था. पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑडियो एवं फोटो भ्रामक है. इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि किस मास्टरमाइंड द्वारा इस तरह के घटना करने की साजिश की गई थी. छापामारी टीम में सदर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विमलेंदु कुमार श्रीनगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र नारायण एएसआई दीपक कुमार मधुकर पासवान पीटीसी राकेश कुमार सिपाही प्रेम चौधरी एवं तकनीकी शाखा के सदस्य शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है