11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज में दीपावली पूर्व मनाया गया महोत्सव

इंजीनियरिंग कॉलेज में दीपावली पूर्व मनाया गया महोत्सव

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में दीपावली पूर्व महोत्सव मनाया गया, जिसमें छात्र, फैकल्टी और कर्मचारियों शामिल हुए. मौके पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन टीमों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विजेता टीमों को मेडल और कप देकर प्रोत्साहित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर ने कहा दीपावली सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि यह हमें अपने जीवन में रोशनी और सकारात्मकता लाने का संदेश देती है. कला व संस्कृति विभाग के प्रभारी प्रो अभिमन्यु कुमार मंडल ने कहा दीपावली का यह पर्व जीवन में उजाला और खुशियों का प्रतीक है. यह हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है. कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने कहा इस प्रकार के आयोजन छात्रों के मानसिक और सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. दीपावली हमें एकता और भाईचारे का संदेश देती है. इस तरह के आयोजनों से छात्र न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होते हैं. बल्कि एकता व सहयोग की भावना को भी बढ़ावा मिलता है. उत्सव के दौरान प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह, प्रो विक्की आनंद, डॉ अजय कुमार आदि उपस्थित थे. प्रो मंडल ने इस आयोजन को सफल बनाने में छात्रों के योगदान की भी सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया.कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र समन्वयक हिमांशु राज, आदित्य कुमार, नैंसी सिंह, आरती कुमारी, विश्वजीत सिंह, आयुष कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार आदि का योगदान भी सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें