प्रतिनिधि, मधेपुरा
कृषि वर्ष 2024-25 के अगहनी मौसम में मंगलवार को बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत जिले के दो अंचल सिंहेश्वर व शंकरपुर में अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का आयोजन किया गया. मौके पर अर्थ व सांख्यिकी निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ संजय कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी रामसुजान कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, किसान सलाहकार पंकज कुमार, तारानन्द मंडल, अविनाश कुमार, अश्वनी कुमार पाठक, किसान कुसुम लाल यादव व अरविन्द राजभर आदि मौजूद थे, जहां सिंहेश्वर अंचल के सरोपट्टी राजस्व ग्राम में अगहनी धान की उत्पादकता 5682 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रहा. वहीं शंकरपुर अंचल के जिरवा राजस्व ग्राम में अगहनी धान की उत्पादकता 5960 किलोग्राम, हेक्टेयर रहा.
ज्ञात हो कि अर्थ व सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना केन्द्र सरकार द्वारा राज्य कृषि सांख्यिकी प्राधिकार घोषित है. अर्थ व सांख्यिकी निदेशालय बिहार पटना द्वारा प्रत्येक कृषि वर्ष के चारों मौसम में फसल कटनी प्रयोग का आयोजन कर फसल का उत्पादकता का आकलन पंचायत से लेकर जिला स्तर पर किया जाता है. इसके आधार पर फसल आच्छादन के आंकड़ों के उपयोग कर उत्पादन का आकलन किया जाता है. इन आंकड़ों के आधार पर ही विभिन्न प्रकार के कृषि व खाद्य नीति तय की जाती है. किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं इन आंकड़ों पर निर्भर करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है