प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड के शाहपुर पंचायत वार्ड नंबर नौ निवासी शिवन साह, रुना देवी, संजीव कुमार व रोशन कुमार के घर शनिवार की देर रात लगभग दो बजे आग लग गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि आग बुझाने पहुंचे ग्रामीणों का हिम्मत काम नहीं कर रहा था. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने अग्निशमन दस्ता को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे दो दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर नकदी सहित एक गाय, एक बाछी, दो बकरी, एक पंपसेट, जलकर राख हो गया. इस अगलगी में शिवन साह के अन्य सामानों के अलावे दो बकरी, रुना देवी की एक गाय, एक बाछी एवं एक पंपसेट जलने से लगभग तीन लाख रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सक घटनास्थल पर पहुंचकर मृत पशु की चिकित्सकीय प्रक्रिया पूरी की. वहीं सीओ देवकृष्ण कामत के आदेश पर राजस्व कर्मचारी विजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. सीओ देवकृष्ण कामत ने बताया कि जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर प्रावधान के मुताबिक सरकारी सहायता राशि दी जायेगी. मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने अग्निपीड़ितों को तत्काल सहायता राशि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है