16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमर शहीद रामफल मंडल का जन्म शताब्दी समारोह मनाया

अमर शहीद रामफल मंडल का जन्म शताब्दी समारोह मनाया

प्रतिनिधि, मधेपुरा अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा के तत्वावधान में भारत की आजादी की लड़ाई में बिहार के प्रथम अमर शहीद रामफल मंडल का जन्म शताब्दी समारोह मंगलवार को

मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रिय महासभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार राय ने की. अमर शहीद रामफल मंडल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल एवं प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश मंडल उपस्थित थे. नेताओं ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में रामफल मंडल का बड़ा योगदान था. भारत की आजादी की लड़ाई लड़ते-लड़ते इन्होंने फांसी को गले को लगाया, लेकिन आज तक इनको किसी भी सरकार के द्वारा उचित सम्मान नहीं दिया गया. गत कई वर्षों से हम लोग मांग करते आ रहे हैं कि इनको शहीद का दर्जा दिया जाय, उनके नाम पर डाक टिकट जारी किया जाय. पटना व दिल्ली शहर में उनके नाम पर किसी जगह का नाम रखकर प्रतिमा स्थापित किया जाय. कार्यक्रम में अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रिय महासभा पूर्णिया के जिलाध्यक्ष सौरभ राज पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश रमन , अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रिय महासभा के रविंद्र राय, घनश्याम राय, राहुल राय, उमेश राय, दिनेश राय, देवनारायण राय, अजय कुमार राय, अभिषेक राय, सुभाष राय , उमाकांत राय ,रुभाष राय, विष्णु राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें