प्रतिनिधि, घैलाढ़ घैलाढ़ प्रखंड में एक ऐसा गांव है, जहां अब तक गांव से मुख्य सड़क पर जाने के लिए पक्की सड़क नहीं हो है. भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव का वार्ड नंबर 15 अब तक मुख्य सड़क तक आने जाने के लिए कच्ची सड़क पर ही निर्भर है. लिहाजा, बरसात के मौसम में इस गांव के लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इस गांव के अधिकतर लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. हालांकि 20 वर्ष पूर्व प्रथम जिला परिषद सदस्य गीता यादव ने कच्ची सड़क पर मिट्टी व सोलिंग का कार्य कराया था. पुनः 10 वर्षों के बाद सड़क की वही स्थिति बन गयी. वर्तमान मुखिया रेणु देवी ने पांच माह पूर्व पुराने सोलिंग को उखाड़कर फिर से मिट्टी डालकर सोलिंग कार्य कराया, लेकिन सड़क के किनारे पानी बहाव के लिए नाला का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे सड़क पर पानी जमा होने से सड़क की फिर से वही नारकीय स्थिति बन गयी है..
घोषणा पत्र तक सीमित रहा नेताओं का वादा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है