ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. बोलबम सेवा समिति शिविर के सदस्य सावन शुरू होते कावरियों की सेवा में जुट जाते हैं. कावरियों की सेवा के लिए लंबे समय से ग्वालपाड़ा वासियों के द्वारा बोलबम सेवा शिविर की स्थापना कर निःस्वार्थ भाव से सेवा की जाती है. सेवा समिति शिविर का उद्घाटन उप मुख्यिया टूना देवी ने किया. व्यवस्थापक शत्रुघ्नस्वर्णकार एवं पंसस प्रतिनिधि टुनटुन साह ने बताया कि कावरियों के लिए गर्म पानी, ठंढा पानी, नींबू पानी, चाय, शरबत, फल, दवाई, मलहम, स्प्रे की व्यवस्था एवं ठहरने का भी इंतजाम किया गया है. सेवाभाव से व्यवस्थापक शत्रुघ्न सोनी, धर्मेंद्र यादव, टुनटुन साह, सुमन, सौरभ, छोटू, पिंकू साह, बंटी,रोहित नंदन, लंकेश, गौरव, आनंद, हीरा दास, बासुकी साह, कुमार वस्त्रालय अनिल कुमार, अस्वानी, सुमित, ललित, संतोष भार्गव, बंटी, अमित, सोनू, चुनचुन, मंगल, के अलावे पुरे समाज के लोग कावरिया की सेवा में जुटे रहे. – सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन – बोलबम सेवा समिति ग्वालपाड़ा के सौजन्य से जागरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आदर्शराज हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ मनोज यादव, बीडीओ परमानंद पंडित, सी ओ देवकृष्ण कामत, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, एस आई सुनील कुमार यादव,मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, प्रवेश कुमार, पिंकू यादव, सुजीत कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजन यादव, पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार मिट्ठू सहित अन्य ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के तेरी जय हो गणेश से हुआ. मौके पर राजेंद्र साह कुमार साहब, रतन मजूमदार, अरविंद राम, वासुकी साह, लड्डू साह, सौंडीक पेट्रोलियम के प्रवेश कुमार, कुमार बस्त्रालय के अनिल कुमार, आनंद वस्त्रालय से सुनील कुमार, हीरादास, अनिल गुप्ता, असवानी,संतोष भार्गव, सुमीत,छोटू, सौरभ, पिंकू साह, गौरव, ललित, सोनू, चुनचुन, अमित, आनंद, सन्नी, सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है