18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वसम्मति से शोभा चुनी गयी संचालन समिति की संयोजिका

सर्वसम्मति से शोभा चुनी गयी संचालन समिति की संयोजिका

प्रतिनिधि, पुरैनी मुख्यालय के बीआरसी परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विभागीय निर्देशानुसार 15 सदस्यीय संचालन समिति के गठन को लेकर बैठक हुई, जिसमें विद्यालय में नामांकित छात्राओं के अभिभावकों ने भाग लिया. विद्यालय के विधि-व्यवस्था, संचालन एवं छात्राओं के नामांकन के बाबत गहन विचार-विमर्श किया गया. विद्यालय के संचालक मंजीत कुमार मौर्य की देखरेख में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत कुमार अलबेला व संचालन वार्डन श्वेता भारती ने किया. बैठक में काफी संख्या में विद्यालय में नामांकित छात्राओं की माताएं उपस्थित थीं. बैठक में उपस्थित माता अभिभावकों को विद्यालय के विधि-व्यवस्था सहित उसके संचालन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. साथ ही अभिभावकों द्वारा विद्यालय संचालन के बाबत उठाए गए सवाल का बारी-बारी से जवाब दिया गया. तत्पश्चात संचालन समिति के गठन के लिए सभी वर्गों से विभागीय निर्देशानुसार 15 सदस्य का चयन किया गया. जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग से सुहागो देवी, पिंकी कुमारी, शोभा देवी, देवकी देवी, रोजी देवी, अर्चना देवी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से संगीता देवी, खेदनी देवी, मनीषा देवी, संजो देवी, चमेली देवी, पिछड़ा वर्ग से संगीता देवी, सुनीता देवी, रानी देवी, रिंकु देवी को संचालन समिति का सदस्य चुना गया. अल्पसंख्यक एवं अनारक्षित वर्ग से एक भी बालिकाओं का नामांकन नहीं रहने की वजह से उसकी जगह अत्यंत पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग के बालिका की माता को सदस्य चुना गया. सर्वसम्मति से शोभा देवी को संचालन समिति का संयोजिका चुना गया. बैठक में प्रखंड परियोजना प्रबंधक विमल कुमार विभू, शिक्षिका शिप्रा कुमारी, लेखापाल अनुतन कुमारी, आदेशपाल इंद्रदेव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें