15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदाकिशुनगंज में अबतक लगाये गये 5027 घरों में स्मार्ट मीटर

उदाकिशुनगंज में अबतक लगाये गये 5027 घरों में स्मार्ट मीटर

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा उदाकिशुनगंज में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. कनीय अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया ने बताया कि प्रशाखा अंतर्गत अबतक कुल 5027 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं. स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है. कुछ जगहों पर स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में भ्रांतियां फैलायी जा रही है, जिस कारण लोग स्मार्ट मीटर लगाने से मना कर दे रहे हैं. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. ऐसे जगहों पर लोगों को स्मार्ट मीटर के बारे में जागरूक किया जा रहा है. वहीं लोगों को सरकार के निर्देश और इसके फायदे से अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहा कि लोग किसी भी तरह के अफवाह में न फंसे. स्मार्ट मीटर लोगों के लिए फायदे की बात है. उन्होंने कहा कि जो लोग बेवजह भ्रांतियां फैला रहे हैं, वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

स्मार्ट मीटर लगने के फायदे

कनीय अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया ने स्मार्ट लगाने के फायदे भी बताये. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगी. उपभोक्ता अपने आवश्यकतानुसार बिजली का इस्तेमाल व भुगतान कर सकेंगे.

पूर्व का बकाया बिजली बिल तीन सौ दिनों के आसान किस्तों में भुगतान कर सकेंगे. हर महीने के मैनुअल रीडिंग, रीडिंग नहीं होने, कई महीनों तक रीडिंग नहीं होना, एक साथ ज्यादा बिल आ जाना, बिल नहीं मिलना संबंधित समस्या समाप्त हो जायेगा. स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का रविवार या छुट्टी के दिन बिजली नहीं कटेगी.

मना करने पर होगी कार्रवाई

कनीय अभियंता ने बताया कि भ्रांतियां की वजह कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाने से मना कर दिया जा रहा है. वैसे लोगों पर बिहार विद्युत आपूर्ति संहिता की धाराओं के तहत विद्युत संबंध विच्छेदन की कार्रवाई हेतु नोटिस निर्गत होगा. इस तरह के उपभोक्ताओं का सूची तैयार किया जा रहा है.

अफवाहों से बचें, करें सहयोग

कनीय अभियंता ने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं, जनप्रतिनिधियों व आमजनों से स्मार्ट मीटर लगाने में बिजली

विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अफवाहें से बचे.

एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को मिलेगी जानकारी

कनीय अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर विभाग ने एप जारी किया है. बिहार विद्युत स्मार्ट मीटर नाम का यह एप लोगों को विशेष जानकारी उपलब्ध कराता है. इस एप के माध्यम से उपभोक्ता डेली खपत, मंथली खपत, रिचार्ज व अन्य जानकारी देख पायेंगे. उपभोक्ता कार्यालय, ऑनलाइन माध्यम या पूर्व से क्षेत्र में कार्यरत एमआरसी के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें