25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशहाल जीवन के लिए गीत, संगीत व नृत्य जरूरी- प्राचार्य

खुशहाल जीवन के लिए गीत, संगीत व नृत्य जरूरी- प्राचार्य

प्रतिनिधि, मधेपुरा

संस्था प्रांगण रंगमंच के बैनर तले चार दिवसीय डांस वर्कशॉप का शुभारंभ मधेपुरा कॉलेज के बिंदेश्वरी बाबू सभागार में हुई. वर्क शॉप का शुभारंभ एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज की प्राचार्य डाॅ प्रज्ञा प्रसाद व मधेपुरा कॉलेज के उप-प्राचार्य डाॅ भगवान कुमार मिश्र ने किया. एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज की प्राचार्य डाॅ प्रज्ञा प्रसाद ने कहा कि खुशहाल जीवन के लिए गीत, संगीत व नृत्य जरूरी है. उन्होंने कहा कि हर लोगों के अंदर इसे सीखने कि ललक रहती है. प्रांगण रंगमंच ने कोसी इलाके में सांस्कृतिक धरोहरों को आगे बढ़ाने में बेहतर कर रहा है. खासकर छोटे-छोटे नवोदित कलाकारों के हुनर को बढ़ाने के लिए ऐसा वर्कशॉप मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान से कुछ नहीं होगा. लोगों को अन्य गतिविधियों में भी आगे आना होगा. मधेपुरा कॉलेज के उप-प्राचार्य डाॅ भगवान कुमार मिश्र ने कहा कि प्रांगण रंगमंच इलाके में कई तरह से समाजसेवा का कार्य कर लोगों के लिए प्रेरणा का श्रोत बन चुका है. प्रो दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि प्रांगण के गठन के बाद जिले में सांस्कृतिक गतिविधि बढ़ी है. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डाॅ संजय कुमार परमार ने की. मौके पर मुख्य ट्रस्टी दिलखुश कुमार, सचिव अमित आनंद, कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी, लक्षी राज, नीरज कुमार निर्जल, अमर, रमेश शर्मा, बिट्टू, अनीश, रौनक, साक्षी, विक्की, शाहिद, अक्षय कुमार, बीरेंद्र कुमार, कुंदन, केशव आदि मौजूद थे. इससे पूर्व सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. वर्क शॉप के पहले दिन खगड़िया से आये डांस कोरियोग्राफर हर्ष कुमार व सहरसा से आयी अर्चना कुमारी ने प्रतिभागियों को डांस का टिप्स बताया. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. प्रांगण द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में बच्चे अपनी हुनर का विकास कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें