प्रतिनिधि, मुरलीगंज
विद्यालय परीक्षा नियंत्रक संतोष कुमार ने कहा कि इसके लिए सर्व शिक्षा को कई बार विद्यालय द्वारा पत्र भेज कर जानकारी दी गयी है कि यहां मात्र दो कक्षा में पठन-पाठन व परीक्षा के लिए समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. इसलिए चार कमरों के अतिरिक्त भवन की मांग की गयी है. हमारे यहां के जब 780 छात्र-छात्राओं सावधिक परीक्षा लेनी होती है. शुक्रवार को 765 बच्चे परीक्षा देने पहुंचे. मात्र दो कक्षा में 110-110 छात्र-छात्राओं को बिठाया गया. शेष छात्र-छात्राओं को बाहर बैठाया गया.
शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि कक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की मांग की है कि बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा का माहौल ठीक रहना चाहिए. जिससे कि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ परीक्षा दे सकें. उसके लिए विद्यालय को छह कमरे की आवश्यकता है.लोगों ने कहा कि जिले का एकमात्र राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है, जिसके पास 40 एकड़ जमीन है. फिर भी शिक्षा विभाग की उदासीनता और बार-बार पत्र लिखने के बावजूद इस भवन निर्माण की दिशा में पहल नहीं की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है