20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदाकिशुनगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सुबोध

उदाकिशुनगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सुबोध

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार की देर शाम संपन्न हो गया. ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज बार एसोसिएशन के कुल 286 मतदाताओं में से 256 ने मताधिकार का प्रयोग किया. देर शाम मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए निर्वाचित पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण सिंह व सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता सुबोध कुमार सिंह ने प्रतिद्वंदी उदय शंकर झा को 79 वोट से हराया, जबकि महासचिव पद के प्रत्याशी परमानंद यादव निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार मिश्र को 19 वोट से हराया.

आठ मतों से हरा अभिनेश्वर बने कोषाध्यक्ष

कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिनेश्वर मिश्र ने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवकुमार यादव को आठ वोटों से पराजित किया. वहीं दो उपाध्यक्ष पद पर गणपति मेहता व महेंद्र कुमार ठाकुर, दो अंकेक्षक पद पर गणेश कुमार राय व संतोष कुमार चुने गये. दो संयुक्त सचिव पद पर निलेश कुमार व चंद्र मोहन वर्मा निर्वाचित हुए. तीन निगरानी समिति के लिए संजय कुमार, अमित कुमार व प्रदीप कुमार निर्वाचित हुए. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के 12 पदों के लिए विनोद कुमार मेहता आजाद, अरुण कुमार महतो, मनोज कुमार यादव, कमल किशोर सिंह, अरुण कुमार शाह, शशि अभिषेक, प्रशांत कुमार प्रसून, सोनी कुमारी, प्रभात कुमार, मेराज अहमद, मुकेश कुमार पाठक व साकिब हुसैन, उप सचिव के एक पद के लिए सुनील कुमार पासवान, दो पुस्तकाध्यक्ष नूतन किसलय व विकास सिंह निर्विरोध घोषित किये गये

शीघ्र होगा वकालतखाना का विस्तार

चुनाव के परिणाम को जानने के लिए उम्मीदवार बड़ी संख्या में अपने-अपने समर्थकों के साथ वकालत खाना परिसर में डटे हुए थे. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजेता प्रत्याशियों को समर्थकों द्वारा अबीर गुलाल लगा व माला पहना जीत का जश्न मनाया. जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह व महासचिव परमानंद यादव ने कहा कि वकालतखाना का विस्तारीकरण, शेड, जनरेटर सुविधा, पुस्तकालय सुविधा, वकालतखाना सुरक्षा के लिए चाहरदीवारी करते हुए सीसीटीवी कैमरा सुविधा, मृत अधिवक्ताओं के सम्मान में अधिवक्ता स्मृति भवन, कार्यालय को कंप्यूटरीकृत शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता मरणोपरांत अनुदान राशि में वृद्धि, अधिवक्ताओं के हित में हमेशा निर्णय लिए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें