14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teacher shot in Madhepura: विद्यालय जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, हायर सेंटर किया गया रेफर

Teacher shot in Madhepura: मधेपुरा में बुधवार की सुबह अपने घर से विद्यालय जा रहे एक शिक्षक को अपराधियों ने गोली का निशाना बनाया .

Teacher shot in Madhepura: मधेपुरा में बुधवार को एक शिक्षक को अपराधियों ने गोली का निशाना बनाया है. जिसके बाद आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य पुरैनी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.पुरैनी थाना क्षेत्र के एन एच 106 पर कुरसंडी के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास घटित हुई घटना

दायें कंधे के नीचे लगी गोली

बुधवार की सुबह सिंगर मध्य विद्यालय में तैनात शिक्षक चंद्रशेखर झा अपने घर से अपने मोटरसाइकिल से विद्यालय जा रहे थे. तभी अपराधियों ने गोली का निशाना बनाया है.जिसमें अपराधियों ने शिक्षक को दो गोली मारी. एक गोली शिक्षक के दायें कंधे के नीचे लगी और वो घायल होकर मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे गिर गए. जिसके बाद राहगीरों ने और स्वयं शिक्षक ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी.घायल शिक्षक को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य पुरैनी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

घर से जा रहे थे विद्यालय


जानकारी के अनुसार पुरैनी थाना क्षेत्र के ही करमा निवासी चंद्रशेखर झा अपने घर से बुधवार की सुबह आलम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगर मध्य विद्यालय जा रहे थे की इसी बीच रास्ते में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी इसके बाद उन्हें पुरैनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया डॉक्टर ने बताया की गोली दाएं साइड से कंधे के नीचे पीठ पर लगी है और गोली अंदर ही फंसी हुई है फिलहाल डॉक्टर ने उन्हें खतरा से बाहर बताया है.

यह भी पढ़ें : बिहार में ऑनलाइन करा सकेंगे रजिस्ट्री

पुलिस ने क्या कहा


वहीं घटना के बाबत थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टा घटना का कारण विद्यालय के ही पुराने विवाद को बताया जा रहा है. पुलिस ने इस बारे में पूछताछ शुरू कर दी है.घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें