15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक का अपहरण कर अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

शिक्षक का अपहरण कर अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बराही आनंदपुरा पंचायत अंतर्गत बिषहरिया गांव के मध्य विद्यालय के शिक्षक मंटू राम (40) का अपहरण कर अपराधियों ने उनकी हत्या शुक्रवार की देर रात कर दी. शिक्षक उदाकिशुनगंज अनुमंडल के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बिषवारी गांव के रहनेवाले थे. शिक्षक का शव सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के बैठ मुसहरी-महुआ बाजार जानेवाली सड़क के किनारे मिला है. हत्या के विरोध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने ग्वालपाड़ा में एनएच-106 उदाकिशुनगंज-मधेपुरा को जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर एसडीओ एसजेड हसन व एसडीपीओ अविनाश कुमार समेत कई थाने की पुलिस पहुंची.

अपहरण में 17 लोगों को किया आरोपित

करीब चार साल पहले शिक्षक मंटू राम के पिता श्यामलाल राम की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. पिता की हत्या के मामले में आरोपितों द्वारा शिक्षक पर मेल करने का दबाव बनाया जा रहा था. मेल नहीं करने की स्थिति में शिक्षक की हत्या कर दी गयी. शिक्षक मंटू राम के अपहरण के मामले में उसके भाई सिंटू राम ने उदाकिशुनगंज थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें 17 लोगों को आरोपित बनाया गया है. शिक्षक के अपहरण मामले में अब तक सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

सात लोगों को लिया हिरासत में

शिक्षक मंटू राम अपने पदस्थापन वाले गांव की ही एक शिक्षिका के घर किराये पर रहते थे. शुक्रवार की रात करीब नौ बजे शिक्षक किराये के घर में खाना खा रहे थे. उसी वक्त चारपहिया वाहन से आये अपराधियों ने शिक्षक का अपहरण कर लिया. वहां पर कुछ लोगों ने अपहर्ताओं की पहचान भी की है. इसकी जानकारी शिक्षिका ने शिक्षक के घरवालों को दी. घरवालों ने इसकी सूचना उदाकिशुनगंज पुलिस को दी. उदाकिशुनगंज पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची. मामले की तहकीकात के बाद कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के सात लोगों को हिरासत में लिया है.

एसडीओ के आश्वासन पर हटा जाम

शिक्षक के पिता श्यामलाल राम ग्वालपाड़ा में राजस्व कर्मचारी के पास मुंशी का काम करते थे. लगान रसीद काटने के विवाद में 21 जून, 2021 को श्यामलाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में शिक्षक मंटू राम ने ही मामला दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि इस मामले में कोर्ट में बहस की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. कुछ दिनों में ही कोर्ट का फैसला सामने आनेवाला था. परिजनों का कहना है कि केस में मेल नहीं करने पर शिक्षक मंटू की अपहरण कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद बसनही थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर, गांव में शव पहुंचते ही लोगों में आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने ग्वालपाड़ा में सड़क जाम व टायर जलाकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें