प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन पुरुष व महिला 2024-25 प्रतियोगिता में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा ने एकल में प्रथम, एकल में द्वितीय व डबल्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया. एकल में प्रथम स्थान पर पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा की छात्रा सौम्या व द्वितीय स्थान पर भाग्यमनि रही. डबल्स प्रतियोगिता में सौम्या व भाग्यमनि की जोड़ी ने आरएम कॉलेज सहरसा को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. ऑल ओवर महिला वर्ग चैंपियन में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा ने प्रथम व द्वितीय स्थान व डबल्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रशिक्षक पीटीआई भानु कुमार के नेतृत्व में विजय-श्री प्राप्त करने वाली प्रतिभावान खिलाड़ी सौम्या व भाग्यमनि को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया. मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ने कहा कि अंतर महाविद्यालय के सभी प्रतियोगिताओं में पीटीआई भानु कुमार के नेतृत्व में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा ने कई सारी उपलब्धियां प्राप्त की और खेल के क्षेत्र में लगातार सम्मान व पुरस्कार प्राप्त किया है. महाविद्यालय में खेल का समुचित वातावरण उपलब्ध कराकर छात्र-छात्राओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए हम विश्वविद्यालय के सहयोग की प्रशंसा करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है