उदाकिशनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर चार में संतमत सतसंग का आयोजन किया गया. श्रीसंतमंत सतसंग आश्रम आम्राविटका महुआ बाजार के संत परम पूज्य स्वामी अरविंद जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन में सतसंग की बड़ी आवश्यकता है. हमारे जीवन में सतसंग को अपनाये बिना सुख शांति की कल्पना नहीं की जा सकती है. अरविंद जी महाराज ने कहा कि महर्षि मेंही सतसंग को अपना श्वांस कहते थे. बड़े भाग्य से मनुष्य का शरीर मिलता है और मनुष्य के शरीर में पूर्व जन्म के पुण्य के अनुसार ही सतसंग की प्राप्ति होती है. सतसंग के माध्यम से हम मोक्ष को पाने का रास्ता मिलता है. उन्होंने कहा कि सतसंग से इहलोक और परलोक दोनों को संवारा जा सकता है. सरौनी से आये राधे जी महाराज ने जीवन कल्याण के संबंध में समझाया. सतसंग को सुनने में खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, संजय झा, सुशील अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, गोपाल केसरी, जितेंद्र पंडित, राजकिशोर राम, संजय केसरी, विजय पासवान, बिजेंद्र कुमार, महर्षि मेंही आश्रम खाड़ा के जमीन दाता बिंदेश्वरी साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है