26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदन की गरिमा के खिलाफ आचरण व हो-हंगामा के कारण तीन वार्ड पार्षद निष्कासित

सदन की गरिमा के खिलाफ आचरण व हो-हंगामा के कारण तीन वार्ड पार्षद निष्कासित

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज नगर परिषद के बहुउद्देशीय सभागार में सोमवार को सामान्य बैठक के दौरान तीन वार्ड पार्षदों को निष्कासित कर दिया. मंगलवार को निष्कासित वार्ड पार्षदों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्याय का अनुरोध किया है. नगर परिषद वार्ड संख्या चार के वार्ड पार्षद संजय कुमार पूर्वे ने दो अन्य वार्ड पार्षद रमण कुमार राणा व अजय कुमार द्वारा समर्थित आवेदन पत्र में कहा है कि बैठक में भ्रष्टाचार उजागर करने के विरुद्ध तीन वार्ड पार्षद को निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने कहा है कि उप मुख्य पार्षद पति जॉनसन दास द्वारा सदन में घुसकर गाली-गलौज करने लगे, जो कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. इस कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने कहा है कि नगर परिषद की सामान्य बैठक में सदन की गरिमा के विरुद्ध आचरण व हो-हंगामा के कारण तीन वार्ड पार्षद संजय कुमार पूर्वे, रमण कुमार राणा, अजय कुमार को 60 दिनों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. नगर परिषद क्षेत्र में योजना की स्वीकृति और निविदा के माध्यम टेंडर प्रक्रिया को लेकर सामान्य बैठक बुलाई गई थी. उक्त तीनों वार्ड पार्षद निर्धारित एजेंडे के विरुद्ध लगातार शोरगुल कर रहे थे, जिसे बार-बार समझाने के बाद भी सदन में गरिमा के विरुद्ध गतिविधि जारी थी.

ञ————-

सदन की मर्यादा बनाये रखना सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का कर्तव्य है. निष्कासित तीनों वार्ड पार्षद का आचरण सदन की मर्यादा के अनुकूल समझे जाने पर निष्कासन रद्द कर सदस्यता पुनः बहाल कर दी जायेगी.

अनुसूइया देवी, मुख्य पार्षद, नगर परिषद, उदाकिशुनगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें