प्रतिनिधि, मधेपुराबीएन मंडल विवि के शैक्षणिक परिसर में इन दिनों शोधार्थी की आवाजाही दिख रही है. वे 75 प्रतिशत अटेंडेंस व प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा करने को लेकर भाग दौड़ कर रहे हैं. प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा करने की आज अंतिम तिथि है. इससे विभागों में हलचल बढ़ गयी है.
इससे पहले कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय ने 17 को पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट)-2020 के पंजीकृत शोधार्थी के प्रगति प्रतिवेदन के संदर्भ में सभी पीजी डिपार्टमेंट के एचओडी को पत्र लिखा था. पीजी हेड को लिखे पत्र में कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च कौंसिल (पैट-2020) की बैठक से अनुमोदनोपरांत पंजीकृत शोधार्थी से संबंधित प्रत्येक छमाही प्रोग्रेस रिपोर्ट (प्रगति प्रतिवेदन) सह अटेंडेंस रिपोर्ट (उपस्थिति प्रतिवेदन) अबतक विश्वविद्यालय को अप्राप्त है. किसी शोधार्थी के संदर्भ में उक्त प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हो पाने की स्थिति में डीआरसी द्वारा शोधार्थी और सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) से कारण-पृच्छा के आधार पर शोध कार्य स्थगित निरस्त कर विश्वविद्यालय को प्रतिवेदित के लिए कहा गया. पत्र में कहा गया है कि पैट-20 और पैट-19 दोनों के कार्यरत शोधार्थी के संदर्भ में अबतक की बीती हुई अवधि का उक्त प्रतिवेदन उपरोक्त प्रकिया के साथ अनिवार्य रूप से 26 अक्तूबर तक समर्पित करना है.
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में 29 तक नामांकन व 12 नवंबर तक शुरू होगा वर्ग संचालन
प्रतिनिधि, मधेपुरा
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-2026 के फर्स्ट सेमेस्टर में 29 अक्तूबर तक नामांकन व 12 नवंबर तक वर्ग संचालन शुरू होगा. इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार फर्स्ट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया गया है. पीजी विभागों व संबंधित कालेजों में एडमिशन की तिथि 23 से 29 अक्तूबर निर्धारित है. पीजी विभागों व काॅलेजों से नामांकन कन्फर्म करने की तिथि 30 अक्तूबर तय है. वर्ग संचालन भी 12 नवंबर तक प्रारंभ करना है. यह जानकारी संयुक्त रूप से डीएसडब्ल्यू डाॅ अशोक कुमार सिंह व यूएमआइएस नोडल आफिसर डॉ शशांक मिश्रा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है