बिहारीगंज. बिहारीगंज प्रखंड के लक्ष्मीपुर वार्ड 13 निवासी दीप नारायण मेहता के पुत्र दुर्गेश कुमार ने बिहारीगंज थाना में अपने ट्रैक्टर के चोरी को लेकर रविवार को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि शनिवार को दिये आवेदन में दुर्गेश कुमार ने कहा है कि उसने अपने क़ृषि कार्यों के लिये मधेपुरा के यूनिक सेल शो रूम से स्वराज 735 ( फैयर ) ब्लू रंग का ट्रैक्टर बीते एक साल पहले ख़रीदा था. जिसका निबंधन संख्या बीआर 43 जीए 9053 है. ट्रैक्टर का चेचीस नंबर एमबीएनएके 48 एसीपीटीएफओ 4740, इंजन नंबर सीजे 1354PE004583 है. अन्य दिनों की तरह मैं कार्य कर साढ़े दस बजे परिवार वालों के साथ सो गया. शनिवार सुबह लगभग चार बजे जगने पर देखा कि मेरा ट्रैक्टर चोरी हो चुका था. प्रखंड के लक्ष्मीपुर वार्ड 13 निवासी दीप नारायण मेहता के पुत्र दुर्गेश कुमार ने बिहारीगंज थाना में आवेदन दे कर चोरी हुये ट्रैक्टर की खोजबीन की गुहार थानाध्यक्ष से लगाया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित रंजन ने जानकारी के मद्देनज़र बताया कि आवेदनकर्ता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक वीर नारायण सिंह को अनुसंधान का जिम्मा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है