18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहादत दिवस पर शहीद कैप्टन आशुतोष को दी श्रद्धांजलि

शहादत दिवस पर शहीद कैप्टन आशुतोष को दी श्रद्धांजलि

प्रतिनिधि, घैलाढ़

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर वार्ड 13 के श्री कृष्णा युवा क्लब के संयोजक फौजी जटाशंकर कुमार के नेतृत्व व पत्रकार लालेंद्र कुमार की अगुवाई में शहीद आशुतोष के चौथा शहादत दिवस पर परमानंदपुर थाना परिसर में शहीद कैप्टेन आशुतोष के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. वही शहादत दिवस पर कप्तान शाहिद आशुतोष कुमार के पैतृक गांव जागीर परमानपुर स्थित स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर एक मिनट का मौन रखा. श्रद्धांजलि सभा में शहीद के पिता रविंद्र भारती, माता गीत देवी ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के दौरान शाहिद के पिता व माता भावुक हो गये.

मौके पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले ऐसे वीर सपूत को उनके शहादत दिवस पर याद करके मन भावुक हो जाता है, लेकिन युवाओं द्वारा उन्हें प्रेरणा स्रोत मनाने पर गर्व महसूस होता है. वही पत्रकार लालेंद्र कुमार ने कहा कि आज के ही दिन कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के दौरान हुई गोलीबारी में कैप्टन आशुतोष शहीद हो गये थे. मौके पर एएसआइ लवकुश कुमार, एसआइ ज्योतिष सिंह, संतोष कुमार, राधा कुमारी, श्री कृष्णा युवा क्लब के सदस्य सुशील कुमार, अनिल पंडित धीरेंद्र कुमार, आलोक कुमार, ओमप्रकाश , कुंदन, सतीश लाल यादव, नरेश यादव, नंदकिशोर कुमार, हलदर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें