मौके पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले ऐसे वीर सपूत को उनके शहादत दिवस पर याद करके मन भावुक हो जाता है, लेकिन युवाओं द्वारा उन्हें प्रेरणा स्रोत मनाने पर गर्व महसूस होता है. वही पत्रकार लालेंद्र कुमार ने कहा कि आज के ही दिन कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के दौरान हुई गोलीबारी में कैप्टन आशुतोष शहीद हो गये थे. मौके पर एएसआइ लवकुश कुमार, एसआइ ज्योतिष सिंह, संतोष कुमार, राधा कुमारी, श्री कृष्णा युवा क्लब के सदस्य सुशील कुमार, अनिल पंडित धीरेंद्र कुमार, आलोक कुमार, ओमप्रकाश , कुंदन, सतीश लाल यादव, नरेश यादव, नंदकिशोर कुमार, हलदर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है