उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन मझहरपट्टी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियो से लोग उलझ पड़े. इस दौरान लोगों ने कर्मियों पर हमला बोल दिया. यधपि किसी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचा. धक्का मुक्की के दौरान कुछ कर्मचारी चोटिल हुए. लोगों के विरोध के बाद कर्मचारी काम छोड़कर वापस लौट गए. इस संदर्भ में उदाकिशुनगंज थाना में एक मामला दर्ज कराया गया. मामला विभाग के कनीय अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया द्वारा दर्ज कराया गया है. मामले में तीन नामजद और 40 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. दर्ज मामले के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. दर्ज मामले में विभाग के कनीय अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया ने बताया है कि प्रत्येक घर में पूर्व में लगे हुए पुराने मीटर को हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है. यह योजना बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है. जिसे नियत समय पर पूरा करना निर्देश प्राप्त है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल उदाकिशुनगंज के अंतर्गत स्मार्ट मीटर लगवाने का कार्य एमएस एनसीसी एलटीडी एजेंसी को आवंटित है. सरकारी आदेश के अनुपालन में ग्राम मजहरपट्टी वार्ड संख्या तीन में टीम के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने हेतु मु. बदरुल हौदा पिता मु. याकूब अली के घर पर पहुंची. जहां मु. बदरुल हौदा घर पर स्वयं उपस्थित थे. उनके द्वारा मीटर लगवाने के कार्य को बलपूर्वक रोक दिया गया. उपस्थित टीम द्वारा स्मार्ट मीटर से संबंधित जानकारी उपभोक्ता को दिया गया एवं मीटर लगाने का अनुरोध किया गया. परंतु ये नहीं माने एवं पूरे कार्य को ठप कर दिया. साथ ही स्मार्ट मीटर के बारे में दुष्प्रचार कर 30-40 लोगों की भीड़ इकट्ठा कर लिए एवं अचानक से मु. बदरुल हौदा (58 वर्ष) पिता मु.याकूब अली, मु. अन्सडुल हौदा (32 वर्ष), पिता बदरुल हौदा एवं मु.जफरुल हौदा (28 वर्ष), पिता बदरुल हौदा के द्वारा कार्य कर रहे कर्मी राजा राय पिता चन्दन कुमार राय के साथ धक्का-मुक्की, धारदार हथियार से हमला का कोशिश करने लगे. लगातार उंची आवाज में गाली गलीज किया जाने लगा एवं तीनों आरोपितों द्वारा भीड़ को उकसाया जा रहा था. साक्ष्य हेतु बनाये जा रहे वीडीयो फोटो आरोपितों द्वारा जबरन मोबाईल से डिलीट कर दिया गया. जिसे पुनः रिकवर का साक्ष्य के रूप में संलग्न किया जा रहा है. मोबाईल तोड़ने एवं कर्मी को झूठा केस में फंसाने की धमकी दिया गया. नामजद आरोपितों एवं लगभग 40 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पूर्वनियोजित ढंग से अनियंत्रित भीड़ को इकट्ठा करने एवं भीड़ को जानलेवा हमला करने हेतु उकसाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी सेवकों के साथ दुर्व्यहार करने, साक्ष्य मिटाने की नीयत से मोबाईल को छीनकर विडियो एवं फोटो को मिटाने, सरकार की छवि धूमिल करने एवं झूठा अफवाह उड़ाकर लोगों को भ्रमित करने के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है