बिजली की कटौती के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों ने मीरगंज-जदिया एसएच-91 को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. इससे गर्मी में लोगों का जीना हराम हो रहा है. इधर, बिजली बिल निकलवाने के नाम पर आरआरएफ पैसा की मांग करता है. बता दें कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कई – कई घंटों तक बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है. अघोषित विद्युत कटौती के कारण जहां एक ओर भीषण गर्मी में जनता का जीना मुश्किल हो गया है तो वहीं विद्युत कटौती के कारण ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था भी चरमरा गयी है. गुरुवार को विद्युत कटौती के विरोध में गढ़िया कचहरी के समीप लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे प्रभाष साह समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत कटौती का कोई समय नहीं है. विद्युत कटौती से जनता परेशान हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यदि प्रदर्शन के बाद विभाग और सरकार ने जनता को इस कटौती से राहत नहीं दी , तो आंदोलन किया जायेगा.
सड़क जाम की सूचना पर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम हटवाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है