उदाकिशुनगंज. अनुमंडल के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में करीब चार माह पूर्व विनोद कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी कलीम खां उर्फ कलीम मियां को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उक्त अपराधी आधा दर्जन संगीन मामलों में पहले से ही वांछित है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल वारदात की वजह को लेकर सस्पेंस बरकरार है. आगे के अनुसंधान को देखते हुए वजह का खुलासा नहीं किया गया है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि अनुसंधान पूरा होने के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में पांच अगस्त को अपराधियों ने विनोद कुमार पिता विशो रजक गांव फुलवरिया वार्ड संख्या छह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संदर्भ में पांच अगस्त को ग्वालपाड़ा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उक्त मामले के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ के नेतृत्व में पुनि रवि कुमार पासवान थानाध्यक्ष ग्वालपाड़ा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम का गठन किया था. टीम मामले के खुलासे एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही थी. इसी दौरान उक्त हत्याकांड में संलिप्त अपराधी मो कलीम खां उर्फ कलीम मियां (55) पिता मो गाढ़ो उर्फ गरभु ग्वालपाड़ा वार्ड संख्या छह को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. यह उदाकिशुनगंज और ग्वालपाड़ा थाना के आधा दर्जन संगीन मामले में आरोपित रहा है. छापेमारी टीम में पुनि रवि कुमार पासवान, थानाध्यक्ष ग्वालपाड़ा, पुअनि धर्मेंद्र कुमार, पीटीसी ब्रजेश कुमार, मुकुंद कुमार, थाना के सशस्त्र बल एवं अन्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है