केपी कॉलेज मुरलीगंज में 13 व 14 सितंबर को दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा होंगे. कुलपति ने अपने संदेश में खेलकूद को शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि वे इस प्रतियोगिता में पूर्ण उत्साह एवं लगन के साथ भाग लें. कार्यक्रम में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डाॅ मो अबुल फज़ल एवं क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार भी मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा के लिए बुधवार को केपी कॉलेज मुरलीगंज के प्राचार्या डाॅ जवाहर पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रतियोगिता की योजना, व्यवस्था एवं सुरक्षा मानक पर चर्चा की गयी. प्राचार्य ने बैठक की शुरुआत में सभी संबंधित विभागों एवं समितियों के कार्यों की समीक्षा की. मौके पर आयोजन समिति कोर कमिटी के सदस्य सह महाविद्यालय के अर्थपाल प्रतीक कुमार, महाविद्यालय के क्रीड़ा पदाधिकारी डाॅ मो अली अहमद मंसूरी, प्राध्यापक महेंद्र मंडल, प्रशाखा पदाधिकारी कुमार राजन, लेखापाल देवाशीष आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है