प्रतिनिधि, कुमारखंड
प्रखंड के प्राथमिक सहयोग शाख समिति (पैक्स) रामनगर महेश के पैक्स अध्यक्ष के घर के दो सौ मीटर दूरी पर अवस्थित होने के आरोप में स्थानांतरित कर रामकृष्ण मध्य विद्यालय श्रीनगर किया गया था. मतदान केंद्र बदलने से रामनगर महेश निवासी मतदाता गुस्से में आ गये एवं इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी समेत बिहार राज्य निर्वाचन को आवेदन देकर मतदान केंद्र को पुराने स्थान पर ही स्थापित करने की मांग की. मतदाताओं की मांग को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी सह-जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (स.स.)शिवशंकर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी (सं.स.) कुमारखंड को पत्र भेज कर रामनगर महेश पैक्स के मतदान केंद्र के विरुद्ध उपेंद्र गडल व अन्य द्वारा जिला पदाधिकारी के नाम दिये गये आवेदन को भेजकर परिवाद पत्र में अंकित एवं उठाए गये. बिंदुओं की स्वयं जांच कर कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही इससे संबंधित प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने को कहा है. बताते चलें कि मतदाताओं ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को लिखे आवेदन में रामनगर महेश प्राथमिक शाख सहयोग समिति (पैक्स) के तीन चौथायी सदस्यों की संख्या मध्य विद्यालय रामनगर महेश के आसपास है. जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा स्थानीय पदाधिकारी को अपने मेल में लाकर गलत सूचना देकर मतदान केंद्र को रामनगर महेश से बदल कर रामकृष्ण मध्य विद्यालय श्रीनगर स्थानांतरित करवाना दिया, जबकि विभागीय निर्देश के आधार पर यह स्पष्ट है मतदान केंद्र मुख्यालय में ही अवस्थित होना चाहिये. मतदान केंद्र के स्थानांतरण का आधार वर्तमान में पैक्स अध्यक्ष के घर से 200 मीटर से कम दूरी बताया गया है, जबकि पैक्स अध्यक्ष के घर से मध्य विद्यालय रामनगर महेश की दूरी तकरीबन 1000 मीटर होगी. स्थल जांच कर मतदाताओं के सुविधा एवं हित को देखते हुए मतदान केंद्र मध्य विद्यालय रामनगर महेश में ही रखने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है