प्रतिनिधि, कुमारखंड
मीरगंज-जदिया एसएच-91 पर बिशनपुर बाजार के पास गुरुवार को बाइक व ई-रिक्शा में टक्कर हो गयी, जिससे एक महिला की मौत हो गयी, जबकि पांच व्यक्ति जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बाइक चालक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मालूम हो कि करूबैली निवासी प्रभाष ठाकुर बाइक पर पत्नी पूनम देवी, भांजा राहुल कुमार, एक वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार को लेकर जदिया के तमुआ गांव जा रहा था. बिशनपुर मुसहरी के समीप पहुंचते ही जदिया की ओर से आ रही ई-रिक्शा व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. ई-रिक्शा पर सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ई-रिक्शा पर सवार मृतका के पति शिबू चौरसिया घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी गणेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. ई-रिक्शा पर सवार सुमित्रा देवी मुरलीगंज के रजनी से पति शिबू चौरसिया के साथ सुपौल जिले के मोहनपुर कटहरा से घर लौट रही थी.
पुलिस ने शव को कब्जे कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी स्नेहसेतु ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी को भेज दिया गया. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. ई-रिक्शा पर सवार सुमित्रा देवी की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है