11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

मारपीट में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

प्रतिनिधि, मधेपुरा

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिठाई पंचायत के पिठाही वार्ड नंबर 10 निवासी दयानंद यादव की पत्नी माला देवी की मौत जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बताया जाता है कि जमीन विवाद का केस उठाने को लेकर 25 अक्तूबर को हुए मारपीट के बाद जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए घायल महिला माला देवी को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना से इलाज कराकर जख्मी महिला को घर ले आया. घर में जख्मी महिला का फिर से स्थिति बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र ज्योतिष कुमार ने बताया कि 2021 में जमीन विवाद को लेकर केस किया गया था, जिसको लेकर दिन 24 अक्टूबर 2024 को मधेपुरा थाना कांड संख्या- 655/2021 में मेल करने के लिए अजय यादव, संतोष यादव, विजय यादव, छोटेलाल यादव, शंभु यादव पिता स्व उपेन्द्र यादव, सूरज कुमार, नीरज कुमार, पिता अजय यादव, सौरभ कुमार, पिता- शंभू यादव ने मेल करने को कहा. सभी ने मेल नहीं करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. हल्ला करने पर मेरी मां माला देवी आयी तो अजय कुमार जान मारने की नियत से खन्ती से सिर पर प्रहार किया,जिससे वह जख्मी हो गयी. इलाज के दौरान बुधवार को माला देवी की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें